Get App

12% की जोरदार रिकवरी, रिकॉर्ड निचले स्तर पर इस कारण लौटे निवेशक तो झूम उठा शेयर

Stock Tips: इस साल 2025 की शुरुआत में लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबारी में रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुले थे। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, उसके हिसाब से निवेशकों को यह गिरावट खरीदारी का मौका लगा तो इसने 12% की जोरदार रिकवरी की। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 5:15 PM
12% की जोरदार रिकवरी, रिकॉर्ड निचले स्तर पर इस कारण लौटे निवेशक तो झूम उठा शेयर
Laxmi Dental Share Price: इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल के शेयरों ने आज शानदार रिकवरी की। आज के कारोबारी शुरुआत में तो यह जिस भाव पर खुला था, वह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Laxmi Dental Share Price: इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल के शेयरों ने आज शानदार रिकवरी की। आज के कारोबारी शुरुआत में तो यह जिस भाव पर खुला था, वह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस को देखते हुए निवेशकों को इस गिरावट ने आकर्षित किया। इस वजह से इसने शानदार रिकवरी की और निचले स्तर से यह 17% से अधिक उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। इस रिकवरी के साथ लक्ष्मी डेंटल ने लगातार आठ कारोबारी दिनों की गिरावट का सिलसिला का तोड़ दिया। इन आठ दिनों में यह 16% कमजोर हुआ था।

आज बीएसई पर यह पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹249.65 के मुकाबले 10.37% की बढ़त के साथ ₹275.55 पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में बात करें तो आज यह 1.86% की गिरावट के साथ ₹245.00 के भाव पर खुला था लेकिन इससे यह 17.39% की शानदार रिकवरी के साथ ₹287.60 पर पहुंच गया।

Laxmi Dental का क्या है टारगेट प्राइस?

जुलाई महीने में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने लक्ष्मी डेंटल की कवरेज शुरू की थी और टारगेट प्राइस ₹540 फिक्स किया था। हालांकि अगले ही महीने अगस्त में ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹500 कर दिया था और फिर इसे आगे और घटाकर ₹400 कर दिया। पिछले महीने अक्टूबर में ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹410 फिक्स किया था। मोतीलाल ओसवाल ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले तीन एनालिस्ट्स में से किसी ने इसे बेचने की सलाह नहीं दी है और सभी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस नुवामा ने फिक्स किया है। नुवामा के मुताबिक लक्ष्मी डेंटल का शेयर ₹435 के भाव तक चढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें