Laxmi Dental Share Price: इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल के शेयरों ने आज शानदार रिकवरी की। आज के कारोबारी शुरुआत में तो यह जिस भाव पर खुला था, वह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस को देखते हुए निवेशकों को इस गिरावट ने आकर्षित किया। इस वजह से इसने शानदार रिकवरी की और निचले स्तर से यह 17% से अधिक उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। इस रिकवरी के साथ लक्ष्मी डेंटल ने लगातार आठ कारोबारी दिनों की गिरावट का सिलसिला का तोड़ दिया। इन आठ दिनों में यह 16% कमजोर हुआ था।
