Corona Remedies IPO Listing Highlights: कोरोना रेमेडीज के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट पर जबरदस्त शुरुआत की है। यह IPO मूल्य की तुलना में 38.42 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। शेयर ₹1,062 के इश्यू प्राइस के मुकाबले, NSE पर ₹1,470 पर और BSE पर ₹1,452 पर खुला। सब्सक्रिप्शन के दौरान इसके लिए निवेशकों के बीच खूब रुझान देखने को मिला और 137 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। ग्रे मार्केट के मजबूत संके