Get App

कोरोना के सेकेंड वेव ने बिगाड़ा बिजनेस सेंटिमेंट, 70% कंपनियों ने माना डिमांड में आई कमी

कोरोना की दूसरी लहर से देश में बिजनेस सेंटिमेंट पर काफी नेगेटिव असर हुआ है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2021 पर 9:45 AM
कोरोना के सेकेंड वेव ने बिगाड़ा बिजनेस सेंटिमेंट,  70% कंपनियों ने माना डिमांड में आई कमी

कोरोना की दूसरी लहर से देश में बिजनेस सेंटिमेंट पर काफी नेगेटिव असर हुआ है। FICCI के बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है फिक्की के हालिया सर्वे में मौजूदा हालात पर कई अहम जानकारियां निकल कर सामने आई है।

FICCI ने अपने हाल में अप्रैल-मई के दौरान किए अपने बिजनेस कॉन्फिडेंस सर्वे में खुलासा किया है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर ने बिजनेस सेटिमेंट को ज्यादा प्रभावित किया है। FICCI के बिजनेस कॉन्फिडेंस सर्वे के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के चलते बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स गिरकर 51.5 हुआ है।

वहीं इस सर्वे में शामिल 70 फीसदी कंपनियों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर से डिमांड में भारी कमी आई है जबकि 65 फीसदी कंपनियों के मुताबिक कच्चे माल के दाम बढ़े है। जिसके कारण भी  सेटिमेंट खराब हुए है। 

FICCI का सर्वे के मुताबिक बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स  में सुधार के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। कोरोना वायरस के चलते राज्यों में लागू  लॉकडाउन से 80 फीसदी कंपनियां प्रभावित हुई है। FICCI का सर्वे में अनुमान जताया है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते अगले 6 महीने में प्रॉफिट की उम्मीद बेहद कम है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें