Get App

Dividend Stocks: इस हफ्ते डिविडेंड, बोनस शेयर की बहार; चेक करें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: अगले हफ्ते कई प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, जिनमें HCL Technologies, GACM Technologies, Captain Technocast, Max India और अन्य शामिल हैं। ये कंपनियां डिविडेंड, बोनस इश्यू और राइट इश्यू की घोषणा कर रही हैं। जानें इनका प्रभाव और रिकॉर्ड डेट्स के बारे में।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 11:56 PM
Dividend Stocks: इस हफ्ते डिविडेंड, बोनस शेयर की बहार; चेक करें रिकॉर्ड डेट
HCL Technologies ₹18 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड FY2024-25 के लिए देगी।

 

Dividend Stocks: अगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयर कॉर्पोरेट एक्शन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इसमें डिविडेंड (इंटरिम और फाइनल), स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू, राइट इश्यू आदि शामिल हैं। इन कंपनियों में , जैसे HCL Technologies और Max India जैसे नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं सभी कंपनियों और उनके कॉर्पोरेट एक्शन के बारे में।

HCL Technologies इंटरिम डिविडेंड

IT कंपनी HCL Technologies ₹18 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड FY2024-25 के लिए देगी। इसके शेयर 28 अप्रैल को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें