IRCTC news: बाजार में लगातार चौथे दिन खरीदारी का मूड। सरकारी कंपनियों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में कमजोरी है। वहीं, चुनिंदा पावर शेयरों में तेजी है। आज टाटा पावर मजबूत हुआ है। इस माहौल में कॉरपोरेट स्कैन में आज IRCTC के मैनेजमेंट से बात हुई है। पहले IRCTC को मिनी रत्न का दर्जा था। कंपनी रेलवे मंत्रालय के तहत आती है। यह रेलवे टिकटिंग, केटरिंग और टूरिज्म कारोबार में है। कंपनी की आय में रेलवे टिकटिंग का बड़ा योगदान है।
