बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े ValueQuest Investment Advisors के CIO रवि धर्मशी। शेयर बाजार में 21 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रवि धर्मशी दिग्गज स्टॉक पिकर माने जाते हैं। रवि वैल्यूक्वेस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के फाउंडर और CEO हैं। इनको भारतीय शेयर बाजार में 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। ये RARE एंटरप्राइजेज के साथ 4 साल रहे हैं। रवि अमेरिका के मैकलम बिजनेस स्कूल से MBA हैं। ये लंबे समय तक अच्छा रिटर्न देने में माहिर हैं। आइये रवि से जानते हैं कि मौजूदा बाजार में उनका फोकस कहां हैं।