CreditAccess Grameen Shares: माइक्राफाइनेंस सेक्टर की कंपनी क्रेडिटऐक्सेस ग्रामीण के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की और गिरावट आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह आशंका जताई है। ब्रोकरेज ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) में तनाव जारी है और इनमें बेहतर होने को लेकर भी कोई उत्साहजनक संकेत नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते उसे क्रेडिटऐक्सेस ग्रामीण पर अपने नेगेटिव राय बनाए रखने पर मजबूर होना पड़ा है।