Get App

Creditaccess Grameen Shares: जून तिमाही में 85% घटा शुद्ध मुनाफा, फिर भी शेयर 6% उछला, समझें ये 5 कारण

Creditaccess Grameen Shares: माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में आज 23 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 6 फीसदी तक उछलकर 1,374.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। हालांकि जून तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 7:27 PM
Creditaccess Grameen Shares: जून तिमाही में 85% घटा शुद्ध मुनाफा, फिर भी शेयर 6% उछला, समझें ये 5 कारण
Creditaccess Grameen Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 50 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Creditaccess Grameen Shares: माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में आज 23 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 6 फीसदी तक उछलकर 1,374.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। हालांकि जून तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन इसके बावजूद ऑपरेशन मोर्चे पर कंपनी के शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा इसमें बना रहा।

1. शुद्ध मुनाफा और रेवेन्यू

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 84.9 फीसदी घटकर 60.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 398 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में 3.2 फीसदी घटकर 1464 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,512 करोड़ रुपये रहा था।

2. PPOP में इजाफा और क्रेडिट कास्ट में गिरावट

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) जून तिमाही में 653 करोड़ रुपये रहा, जबकि टैक्स से पहले मुनाफे (PBT) तिमाही आधार पर 58.8% की बढ़ोतरी के साथ 81.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 51.1 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुताबिक, न्यू पोर्टफोलियो एट रिस्क (PAR) में गिरावट से क्रेडिट कॉस्ट घटकर 571.9 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो एक पॉजिटिव संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें