Creditaccess Grameen Shares: माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में आज 23 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 6 फीसदी तक उछलकर 1,374.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। हालांकि जून तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन इसके बावजूद ऑपरेशन मोर्चे पर कंपनी के शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा इसमें बना रहा।