कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के बोर्ड की बैठक 30 सितंबर को होगी, जहां चेयरपर्सन माधबी पुरी के खिलाफ आरोपों से जुड़े मसले पर चर्चा हो सकती है। सेबी की सितंबर में होने वाली बोर्ड की बैठक काफी अहम होगी। बुच पर हिंडनबर्ग द्वारा 10 अगस्त को लगाए गए आरोपों के बाद पहली बार यह बैठक हो रही है। हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सेबी चेयरपर्सन पर कई आरोप लगाए थे।