Crude Oil Effect on Stock Market: कच्चे तेल की नरमी पर पेंट और टायर स्टॉक्स आज रॉकेट बन गए। कच्चे तेल में नरमी इसलिए आई है क्योंकि तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने मांग के अनुमान में कटौती की है। इसके चलते कच्चे तेल के भाव 3 फीसदी से अधिक गिर गए। इसका असर घरेलू स्टॉक मार्केट में पेंट और टायर स्टॉक्स पर भी दिखा और ये 3 फीसदी तक उछल गए। एशियन पेंट्स के शेयर फिलहाल 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 3084.20 रुपये (इंट्रा-डे हाई 3096.00 रुपये), बर्जर पेंट्स के शेयर 1.88 फीसदी उछलकर 579.00 रुपये (इंट्रा-डे हाई 588.30 रुपये) और शालीमार पेंट्स 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 130.90 रुपये (इंट्रा-डे हाई 132.15 रुपये) पर पहुंच गए।