Indian rupee: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पारस्परिक टैरिफ योजना (reciprocal tariff plan) तत्काल लागू नहीं होने की राहत के बाद एशियाई मुद्राओं में बढ़त देखने की मिली है। इसके चलते डॉलर के मुकाबले रुपया भी 14 फरवरी को 5 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। जिससे डॉलर इंडेक्स में भी मामूली गिरावट आई है। रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.8412 पर खुला और 86.8650 तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 86.8963 के स्तर पर बंद हुआ था। दुनिया की छह प्रमुख करेंसियों के मुकाबले अमेरिकी करेंसी के मूल्य को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में गिरकर 107.123 पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 107.313 के स्तर पर बंद हुआ था।