Cyient DLM Stock Price: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली Cyient DLM के शेयरों में 22 जनवरी को 13 प्रतिशत की तगड़ी गिरावट आई। बीएसई पर दिन में कीमत 15 प्रतिशत तक टूटकर 506.05 रुपये के लो तक चली गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया निचला स्तर भी है। बाद में शेयर थोड़ा संभला और कारोबार खत्म होने पर 13.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 515.70 रुपये पर सेटल हुआ। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा और मार्जिन घटने से शेयर में बिकवाली का दबाव रहा।