सायंट डीएलएम का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा रहा है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है। इसमें हाल में एलटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिग्रहण का हाथ है। हालांकि, अगर एलटेक के कंट्रिब्यूशन को छोड़ दिया जाए तो साल दर साल आधार पर कोर बिजनेस से रेवेन्यू 6 फीसदी कम रहा। मार्च तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन बढ़कर 34.5 फीसदी हो गया। हालांकि, एबिड्टा मार्जिन 13.4 फीसदी रहा। यह FY25 की तीसरी तिमाही के मुकाबले काफी ज्यादा है। तीसरी तिमाही में एंप्लॉयीज कॉस्ट बढ़ने, मर्जर एंड एक्विजिशन और बैड डेट प्रोविजन का असर एबिड्टा मार्जिन पर पड़ा था।
