वैश्विक टेक कंपनी साइएंट (Cyient) और इसकी सब्सिडियरी साइएंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और दोनों ही कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इनके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 19 फीसदी तक उछल गए। इसमें से साइएंट डीएलएम तो अभी 10 जुलाई को ही लिस्ट हुआ है और आईपीओ निवेशकों की पूंजी आज के इंट्रा-डे के हाई के हिसाब से 179 फीसदी बढ़ गई। साइएंट की बात करें तो इस साल यह 133 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। इस प्रकार दोनों ही शेयर निवेशकों के लिए दमदार साबित हुए हैं।
दिन के आखिरी में आज साइएंट के शेयर बीएसई पर 7.16 फीसदी की बढ़त के साथ 1895.80 रुपये के भाव (Cyient Share Price) पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 1,945.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। वहीं साइएंट डीएलएम के शेयर आज 15.19 फीसदी की तेजी के साथ 718.70 रुपये (Cyient DLM Share Price) पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 748 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। साइएंट डीएलएम के शेयर 265 रुपये में जारी हुए थे।
शेयरों में इतना जोश क्यों है
पिछले महीने साइएंट ने "EnGeneeer" सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से हाथ मिलाया था। इंडस्ट्रीज में इंजीनियरिंग इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एजुरे ओपनएआई सर्विस और जेनेरेटिव एआई टेक के इस्तेमाल से यह सेंटर बनाने के लिए ही साइएंट ने हाथ मिलाया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक EnGeneer CoE ऐसे प्लेटफॉर्म और टूल तैयार करेगा जिससे इंजीनियरिंग लाइफसाइकिल बढ़ेगी। इससे जेनेरेटिव एआई के जरिए प्रोडक्टिविटी और क्वालिटी बढ़ेगी। इस वित्त वर्ष 2023-24 के आउटलुक को साइएंट का कहना है कि साइएंट ग्रुप के लिए यह वित्त वर्ष काफी दमदार रहने वाला है क्योंकि साइएंट और साइएंट डीएलएम, अलग-अलग कंपनियों के तौर पर आगे बढ़ेंगे।
Cyient और Cyient DLM करती क्या हैं
साइएंट जियोग्राफिकल इनफॉर्मेशन, इंजीनियरिंग डिजाइन, आईटी सॉल्यूशन्स और डेटा एनालिटिक्स से जुड़े टेक सर्विसेज मुहैया कराती है। यह ड्राईंग और मैप को डिजिटल करने. फोटोग्रामेट्री, कंप्यूटज ऐडेड डिजाइन (CAD)/कंप्यूटर ऐडेड इंजीनियरिंग (CAE), डिजाइन और मॉडलिंग, डेवलपमेंट इंजीनयिरिंग के रिपेयर, रिवर्स इंजीनियरिंग एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट, कंसल्टिंग, एनालिटिक्स और इंप्लीमेंटेशन जैसे सर्विसेज देती है। इसे मैनुफैक्चरिंग, यूटिलिटीज, टेलीकॉम, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स, स्थानीय सरकार और फाइनेंशियल सर्विसेज मार्केट के लिए सॉफ्टवेयर सर्विसेज को लेकर महारत हासिल है।
वहीं दूसरी तरफ साइएंट डीएलएम इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस (EMS) मुहैया कराने वाली कंपनी है। यह ग्राहकों को डिजाइन एलईडी मैन्युफैक्चरिंग (DLM) सर्विसेज ऑफर करती है। जून तिमाही (Q1-FY24) में Cyient DLM को 3.36 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला था। यह बिल्ड-टू-प्रिंट (B2P) और बिल्ड-टू-स्पेशिफिकेशन (B2S) के रूप में ईएमएस मुहैया कराती है। यह प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबली, केबल हार्नेसेज और बॉक्स बिल्ड्स मुहैया कराती है जिसका इस्तेमाल कॉकपिट, इनफ्लाइट सिस्टम, लैंडिंग सिस्टम और मेडिकल डाइग्नॉस्टिक इक्विपमेंट जैसे क्रिटिकल सिस्टम में होता है।