Get App

Dabur India Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 8% गिरा, रेवेन्यू बढ़ा; डिविडेंड का ऐलान

Dabur India Q4 Results: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 1,740.42 करोड़ रुपये रह गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 12,563.09 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 07, 2025 पर 6:08 PM
Dabur India Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 8% गिरा, रेवेन्यू बढ़ा; डिविडेंड का ऐलान
Dabur India का शेयर BSE पर लगभग फ्लैट रहकर 480.85 रुपये पर बंद हुआ है।

Dabur India March Quarter Results: एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 312.73 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले मुनाफा 341.22 करोड़ रुपये था। होल्डिंग कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा घटकर 320.13 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 349.53 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 0.55 प्रतिशत बढ़कर 2,830.14 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2814.64 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 2,559.39 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 2,490.43 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025 में कितना मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Dabur India का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 1,740.42 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,811.31 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 1,767.63 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 1,842.68 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 12,563.09 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 12,404.01 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें