Daily Voice : आशिका ग्लोबल फैमिली ऑफिस सर्विसेज के को-फाउंडर अमित जैन का मानना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा एलेक्सी की तरह ही मल्टी-ईयर ग्रोथ स्टोरी साबित हो सकती है। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में आगे कहा कि टाटा ग्रुप का यह आईपीओ लगभग 20 साल बाद आ रहा है। यह आईपीओ लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अच्छा दिख रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीज का बिजनेस मॉडल मजबूत नजर आ रहा है। अगले तीन से पांच साल के नजरिए से निवेश करने पर इस स्टॉक में जोरदार रिटर्न मिल सकता है।