Daily Voice:ओम्नीसाइंस कैपिटल (OmniScience Capital) के सीईओ और मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. विकास गुप्ता (Dr Vikas Gupta) ने बाजार और इकोनॉमी मनीकंट्रोल के साथ एक लंबी बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उनको इस बात की बहुत कम संभावना दिखती है कि यूएस फेड अपनी फंड दर को 6 फीसदी तक ले जाएगा। महंगाई में गिरावट देखने को मिल रही है। ये बात ध्यान रखने की है कि महंगाई की सबसे बड़ी वजह सप्लाई चेन की दिक्कत थी। अब ये दिक्कत दूर हो चुकी है। इस समय फेड फंड दर 4.5 फीसदी से 4.75 फीसदी के बीच है।