Daily Voice: आगे ऑटो और ऑटो एंसिलरी जैसे कमोडिटी कंज्यूमर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। इन सेक्टरों में ग्रोथ के काफी अच्छे मौके दिख रहे हैं। इसके अलावा हेल्थ केयर सेगमेंट में भी आगे जोरदार तेजी आएगी। ये बातें डीएसपी म्यूचुअल फंड में पैसिव इन्वेस्टमेंट एंड प्रोडक्ट्स के हेड अनिल घेलानी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि यूएस जेनरिक और फार्मा कंपनियों की मार्जिन काफी अच्छे लेवल पर दिख रही है। आगे इस सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।