Get App

Daily Voice : डीएसपी म्यूचुअल फंड के अनिल घेलानी ऑटो और ऑटो एंसिलरी पर बुलिश, जानिए आईटी पर क्या है राय

Daily Voice : ऑटो, ऑटो एंसिलरी, हेल्थ केयर और फार्मा के अलावा IT में भी एक कॉन्ट्रा बेट को तौर पर अनिल घेलानी को निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। उनका कहना है इस समय आईटी शेयरों पर तमाम लोगों का नजरिया निगेटिव है लेकिन वैल्यूएशन के नजरिए से आईटी शेयर अब काफी आकर्षक दिख रहे हैं। आईटी कंपनियों का वैल्यूएशन अपने एवरेज मल्टिपल्स को करीब पहुंच रहा है। इस समय तमाम आईटी कंपनियां फाइनेंशियल नजरिए से काफी मजबूत दिख रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 3:40 PM
Daily Voice : डीएसपी म्यूचुअल फंड के अनिल घेलानी ऑटो और ऑटो एंसिलरी पर बुलिश, जानिए आईटी पर क्या है राय
Daily Voice : पूरी दुनिया जहां इस समय अपनी इकोनॉमी को संकट से उबारने में लगी हुई है। वहीं, भारत की इकोनॉमी तुलनात्मक रूप से काफी अच्छा कर रही है। देश में राजनीतिक स्थिरता है। ऐसे में तमाम विदेशी निवेशक भारत की तरफ रुख कर सकते हैं

Daily Voice: आगे ऑटो और ऑटो एंसिलरी जैसे कमोडिटी कंज्यूमर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। इन सेक्टरों में ग्रोथ के काफी अच्छे मौके दिख रहे हैं। इसके अलावा हेल्थ केयर सेगमेंट में भी आगे जोरदार तेजी आएगी। ये बातें डीएसपी म्यूचुअल फंड में पैसिव इन्वेस्टमेंट एंड प्रोडक्ट्स के हेड अनिल घेलानी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि यूएस जेनरिक और फार्मा कंपनियों की मार्जिन काफी अच्छे लेवल पर दिख रही है। आगे इस सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

IT में भी निवेश के अच्छे मौके

ऑटो, ऑटो एंसिलरी, हेल्थ केयर और फार्मा के अलावा IT में भी एक कॉन्ट्रा बेट को तौर पर अनिल घेलानी को निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। उनका कहना है इस समय आईटी शेयरों पर तमाम लोगों का नजरिया निगेटिव है लेकिन वैल्यूएशन के नजरिए से आईटी शेयर अब काफी आकर्षक दिख रहे हैं। आईटी कंपनियों का वैल्यूएशन अपने एवरेज मल्टिपल्स को करीब पहुंच रहा है। इस समय तमाम आईटी कंपनियां फाइनेंशियल नजरिए से काफी मजबूत दिख रही हैं। इसके अलावा कई भारतीय आईटी कंपनियां दूसरी ग्लोबल आईटी कंपनियों की तुलना में काफी आकर्षक दिख रही हैं।

ग्लोबल आपदा में भारत के लिए अवसर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें