Stock market trend : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के हर्षद पाटिल को उम्मीद है कि 2025 तक सरकार के पूंजीगत व्यय में बढ़त के कारण मजबूत आर्थिक सुधार देखने को मिलेगा और सर्दियों की फसल की मजबूत संभावनाओं के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुधार देखने को मिलेगा। उनका मानना है कि सरकारी प्रोत्साहनों और चीन प्लस वन थीम के कारण घरेलू और निर्यात दोनों प्रकार के मैन्युफैक्चरिंग के मजबूत बने रहने की उम्मीद है। आईटी पर अमेरिकी कंपनियों के खर्च में सुधार के कारण आईटी सेवाओं का निर्यात वित्त वर्ष 2025 में भी बेहतर रहने की उम्मीद। साथ ही,आरबीआई द्वारा सीआरआर में कटौती के बाद सिस्टम में नकदी बढ़ने से बैंकों में भी कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।
