सेंट्रम ब्रोकिंग के सीईओ (इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज)जिग्नेश देसाई का मानना है कि आगे कंपनियों का आय में बढ़त देखने को मिलेगी। उनकी यह भी राय है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से कंपनियों की आय में बढ़त दिखनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मैं बेहतर आय की उम्मीद कर रहा हूं, क्योंकि अधिकांश कंपनियों ने ग्रोथ के लिए धन जुटाया है और आने वाले सालों में कंपनियों की आय में इसका असर दिखने की उम्मीद है।" उनका मानना है कि एफएमसीजी,सीमेंट,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो तथा ऑटो एंसिलरी अच्छे निवेश विकल्प हो सकते हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।
