Get App

Daily Voice : बाजार बॉटम के करीब, एफएमसीजी, सीमेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में दिखेगी जोरदार तेजी

सेंट्रम ब्रोकिंग के जिग्नेश देसाई बेहतर अर्निंग की उम्मीद कर रहे हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर कंपनियों ने ग्रोथ के लिए धन जुटाया है और आने वाले वर्षों में कंपनियों की कमाई पर इसका असर दिखने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 4:15 PM
Daily Voice : बाजार बॉटम के करीब, एफएमसीजी, सीमेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में दिखेगी जोरदार तेजी
एफएमसीजी, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,ऑटो और ऑटो एंसिलरी आगे के लिए अच्छे दांव साबित हो सकते हैं। इन सेक्टरों को कर कटौती के साथ-साथ महंगाई में कमी का फायदा मिलेगा

सेंट्रम ब्रोकिंग के सीईओ (इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज)जिग्नेश देसाई का मानना है कि आगे कंपनियों का आय में बढ़त देखने को मिलेगी। उनकी यह भी राय है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से कंपनियों की आय में बढ़त दिखनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मैं बेहतर आय की उम्मीद कर रहा हूं, क्योंकि अधिकांश कंपनियों ने ग्रोथ के लिए धन जुटाया है और आने वाले सालों में कंपनियों की आय में इसका असर दिखने की उम्मीद है।" उनका मानना है कि एफएमसीजी,सीमेंट,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो तथा ऑटो एंसिलरी अच्छे निवेश विकल्प हो सकते हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।

क्या ग्लोबल ट्रेड से जुड़े तनावों से उत्पन्न अनिश्चितता को देखते हुए एक्सपोर्ट के बजाय घरेलू इकोनॉमी से जुड़े शेयरों पर फोकस करना बेहतर है?

हां, मौजूदा जियोपोलिटिकल और ट्रेड संबंधी अनिश्चितताओं,खासकर अमेरिकी टैरिफ नीति से उपजी अनिश्चितताओं को देखते हुए,घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर कंपनियों पर फोकस करना ज्यादा बेहतर रणनीति होगी। करों में कटौती,खाने पीने की चीजों की महंगाई घटनो और आरबीआई द्वारा दरों में कटौती से भारत की खपत में सुधार होने की संभावना है। टैरिफ वार के चलते पैदा हुए तनावों के बीच घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर स्टॉक ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं।

अगर हां, तो क्या इसका मतलब यह है कि हमें टेक्नोलॉजी शेयरों से दूर रहना चाहिए?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें