Get App

Daily Voice: बाजार नई तेजी के लिए तैयार, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग शेयर दिखाएंगे दम

सिद्धार्थ ओबेरॉय ने कहा कि आगे इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और बैंकिंग में जोरदार में तेजी आएगी। रियल एस्टेट सेक्टर में बड़े और मझोले साइज के डेवलपर्स के नए प्रोजेक्ट में जोरदार बिक्री देखने को मिल रही है। जैसे ही इनकी इनवेंट्री खत्म हो जाएगी। वैसे ही बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगी। टेक्नोलॉजी स्टॉक्स पर बात करते हुए सिद्धार्थ ओबेरॉय ने कहा कि इस समय आईटी सेक्टर में कुछ चुनिंदा स्टॉक ही पंसद आ रहे हैं

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 12:10 PM
Daily Voice: बाजार नई तेजी के लिए तैयार, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग शेयर दिखाएंगे दम
इंफ्रास्ट्रक्टचर कंपनियों को इस समय बहुत ऑर्डर मिल रहे हैं। इनकी ऑर्डर बुक कई दशकों के हाई लेवल पर है। अगले 2-3 साल के नजरिए से देखें तो यह सेक्टर काफी अच्छा नजर आ रहा है

मैं रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी पॉजिटिव हूं। लेकिन नए जमाने की इंटरनेट आधारित टेक कंपनियों में मेरी रुचि नहीं है। ये बातें प्रूडेंट इक्विटीज (Prudent Equity) के फाउंडर और CIO सिद्धार्थ ओबेरॉय (Siddharth Oberoi) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। उनका मानना है कि बैंकिंग सेक्टर में आगे हमें जोरदार ग्रोथ देखने को मिलेगी। अधिकांश बैंकों में 15 से 20 फीसदी की लोन ग्रोथ देखने को मिल रही है। इनका NPA भी नियंत्रण में है। कोविड काल का भारी प्राविजनिंग का दौर भी अब खत्म हो गया है। ऐसे में आगे हमें बैंकिंग सेक्टर के जोरदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

RBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगाने का साफ संकेत दे दिया

कैपिटल मार्केट का 27 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले सिद्धार्थ ओबेरॉय ने आगे कहा कि RBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगाने का साफ संकेत दे दिया है। ब्याज दरों में स्थिरता से कॉर्पोरेट लेवल पर डिसीजन मेकिंग में सहायता मिलेगी। बाजार को लेकर सिद्धार्थ का मानना कि आगे अब बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। बाजार को सही वैल्यूएशन और कंपनियों के प्रदर्शन में मजबूती का फायदा मिलेगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और बैंकिंग में जोरदार में तेजी की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें