मैं रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी पॉजिटिव हूं। लेकिन नए जमाने की इंटरनेट आधारित टेक कंपनियों में मेरी रुचि नहीं है। ये बातें प्रूडेंट इक्विटीज (Prudent Equity) के फाउंडर और CIO सिद्धार्थ ओबेरॉय (Siddharth Oberoi) ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। उनका मानना है कि बैंकिंग सेक्टर में आगे हमें जोरदार ग्रोथ देखने को मिलेगी। अधिकांश बैंकों में 15 से 20 फीसदी की लोन ग्रोथ देखने को मिल रही है। इनका NPA भी नियंत्रण में है। कोविड काल का भारी प्राविजनिंग का दौर भी अब खत्म हो गया है। ऐसे में आगे हमें बैंकिंग सेक्टर के जोरदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
