Get App

Daily Voice | बाजार में ब्रॉड बेस रैली की उम्मीद नहीं , चुनिंदा शेयरों में दिखेगा एक्शन- संजय चावला

पिछले कुछ सालों के दौरान इक्विटी मार्केट पर यूनियन बजट का असर घटता दिखा है लेकिन उम्मीदें और आकाक्षाएं इस वास्तविकता को नकाराती रही हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2021 पर 12:18 PM
Daily Voice | बाजार में ब्रॉड बेस रैली की उम्मीद नहीं , चुनिंदा शेयरों में दिखेगा एक्शन- संजय चावला
संजय चावला का कहना है कि अगला साल इक्विटी बाजार के लिए काफी एक्शन से भरा रहेगा। 2022 में तमाम ऐसे इवेंट्स होंगे जिनपर निवेशकों की नजर रहनी चाहिए।

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर Baroda Mutual Fund के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और फंड मैनेजर संजय चावला ने मनीकंट्रोल से एक लंबी बातचीत की। यहां हम आपको उस बातचीत का सारांश दे रहे हैं।

संजय चावला का कहना है कि अगला साल इक्विटी बाजार के लिए काफी एक्शन से भरा रहेगा। 2022 में तमाम ऐसे इवेंट्स होंगे जिनपर निवेशकों की नजर रहनी चाहिए। जिससे की आप आगे के लिए निवेश रणनीति बना सकें। ओमीक्रोन कोरोना वायरस और इकोनॉमी पर इसका प्रभाव टॉप लिस्ट पर रहेगा। इसके अलावा इसके फ्यूचर म्यूटेशंस पर भी बाजार की नजर रहेगी। ग्लोबल इकोनॉमी के लिए यूएस फेड का नजरिया भी काफी अहम भूमिका निभाएगा जबकि घरेलू फैक्टर पर नजर डालें तो यूनियन बजट ने अभी से बाजार दिग्गजों की नजर आकर्षित करनी शुरु कर दी है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि मॉनसून अगला ऐसा फैक्टर होगा जो इकोनॉमी की रिकवरी की गति तय करेगा। गौरतलब है कि संजय चावला डिजिटलाइजेशन की गति, वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में हुई प्रगति और कार्बन फुट प्रिंट रिडक्शन पर अपने विश्लेषण में खास फोकस रखते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें