Get App

Daily Voice : दिसंबर तिमाही में फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल और कैपिटल गुड्स कंपनियों का प्रदशर्न रहेगा शानदार

Daily Voice : फंड मैनेजमेंट का दो दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले संपत को कमजोर ग्रामीण मांग के कारण एफएमसीजी सहित खपत वाले सेक्टर में धीमी ग्रोथ की आशंका है। बाजार पर बात करते हुए संपत रेड्डी ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर मौद्रिक नीतियों में सख्ती के चलते प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था और इसके बाजारों ने 2023 में जोरदार मजबूती दिखाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 3:04 PM
Daily Voice : दिसंबर तिमाही में फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल और कैपिटल गुड्स कंपनियों का प्रदशर्न रहेगा शानदार
Daily Voice : संपत रेड्डी का कहना है कि फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर ने 2023 के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। मजबूत फंडामेंटल्स, आर्थिक स्थितियों में सुधार और सही वैल्युएशन को देखते हुए लगता है कि ये सेक्टर 2024 में भी जोरदार प्रदर्शन करेगा

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (BALIC) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर संपत रेड्डी ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि आगामी तिमाही नतीजों का मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है। खासकर फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल और कैपिटल गुड्स जैसे घरेलू इकोनॉमी पर आधारित कंपनियों के नतीजे ज्यादा अच्छे रह सकते हैं। इन सेक्टरों ने मजबूत आर्थिक सुधार और बढ़ती घरेलू मांग दम पर मजबूत ग्रोथ जारी रखा है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि तीसरी तिमाही (Q3FY24) में आईटी सेक्टर के नतीजे कमजोर रह सकते हैं।

एफएमसीजी सहित खपत वाले सेक्टर में धीमी ग्रोथ की आशंका

फंड मैनेजमेंट का दो दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले संपत को कमजोर ग्रामीण मांग के कारण एफएमसीजी सहित खपत वाले सेक्टर में धीमी ग्रोथ की आशंका है। बाजार पर बात करते हुए संपत रेड्डी ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर मौद्रिक नीतियों में सख्ती के चलते प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, भारतीय अर्थव्यवस्था और इसके बाजारों ने 2023 में जोरदार मजबूती दिखाई है। साल 2024 की शुरुआत भी उच्च महंगाई, भू-राजनीतिक तनावों और एफपीआई की बिकवाली के साथ हुई है। बाद में इन दबावों में धीरे-धीरे कमी आने से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार आएगा।

 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि मजबूत रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें