Get App

Daily Voice: 03 नवंबर की MPC बैठक में RBI नीति दर में कर सकता है 0.25-0.50% की बढ़त

अरुण मल्होत्रा ने कहा कि टेक्नोलॉजी आधारित नए जमाने की डिजटल कंपनियां और इलेक्ट्रिक व्हीकल और कंपोनेट पर फोकस वाली कंपनियां आगे अच्छी ग्रोथ करती नजर आ सकती हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 3:47 PM
Daily Voice: 03 नवंबर की MPC बैठक में RBI नीति दर में कर सकता है 0.25-0.50% की बढ़त
केमिकल कंपनियों भी चीन प्लस वन और अब यूरोप प्लस वन की पॉलिसी के चलते बेहतर करती नजर आ सकती हैं

2023 इक्विटी मार्केट के लिए काफी बेहतर रहेगा। देश में प्राइवेट सेक्टर की तरफ से होने वाले निवेश में तेजी आ रही है। अर्निंग में भी मजबूती देखने को मिल रही है। इसके अलावा पिछले 1 साल के दौरान बाजार में हुए टाइम और प्राइस करेक्शन के चलते वैल्यूएशन भी अच्छे हो गए हैं। ये बाजार के लिए बेहतरी के संकेत दे रहे हैं। ये बातें CapGrow Capital Advisors के फाउंडर और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर अरुण मल्होत्रा ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की 3 नवंबर को मीटिंग होने वाली है। संभावना है कि इस मीटिंग में आरबीआई महंगाई पर लगाम कसने के लिए अपनी नीति दर में 0.25 फीसदी और 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है।

इक्विटी मार्केट का 30 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अरुण मल्होत्रा का मानना है कि 2021 में आए आईपीओ के दौरान नए जमाने की टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों में गैर जरूरी फुलाव देखने को मिला था। उनमें से अधिकांश की हवा काफी हद तक अब निकल चुकी है। जिसके चलते अब इनके वैल्यूएशन बेहतर नजर आ रहे हैं।

निवेश के लिए पीएसयू बैंकों की तुलना में प्राइवेट बैंक ज्यादा अच्छे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें