Daily Voice : नियो और एसेट वेल्थ मैनेजमेंट की इक्विटी हेड श्रद्धा शेठ ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि बाजार में मजबूती का ट्रेंड कायम रहेगा। चार बड़े राज्यों में से तीन में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद बेंचमार्क इंडेक्स 69,381 पर सर्वकालिक हाई पर बंद हुआ। शॉर्ट टर्म में बाजार की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन यह कहा जा सकता है कि सेंसेक्स जल्द ही 70,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा को पार कर सकता है। उनका ये भी कहना है कि आगामी लोकसभा चुनावों में वर्तमान सरकार की जीत के अलावा मांग में मजबूती, अर्निंग ग्रोथ और मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों की मजबूती सेंसेक्स की 75,000 के ओर की यात्रा में अहम भूमिका निभाएगी।
