बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड में इक्विटी सेगमेंट के सीनियर फंड मैनेजर शिव चनानी का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में निफ्टी 50 कंपनियों के लिए कुल मुनाफे में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ की ही संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि टेलीकॉम,मेटल,कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और हेल्थ सर्विस जैसे सेक्टरों में हेल्दी डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज होने की संभावना है,जबकि तेल और गैस और सीमेंट सेक्टरों में सालाना आधार पर आय में गिरावट होने की आशंका है। वे FMCG सेक्टर पर काफी पॉजिटिव हैं।