सिर्फ हाल में आई गिरावट को देखते हुए आईटी शेयरों में निवेश करने का ये सही समय नहीं है। आईटी सेक्टर को लेकर तमाम अनिश्चितताएं जुड़ी हुई हैं। दुनिया के बड़े देशों के माइक्रो आंकड़ों में नरमी, आईटी कंपनियों को मिल रहे ऑर्डरों की संख्या में कमी और विकसित देशों की इकोनॉमी में संभावित मंदी कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो आईटी सेक्टर पर दबाव बनाए रखेंगे। ये बातें ग्रीन पोर्टफोलियों के दिवम शर्मा ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं। बता दें कि दिवम शर्मा ग्रीन पोर्टफोलियो के फाउंडर हैं। इनको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का 13 साल से ज्यादा का अनुभव है।