Daily Voice : इक्विट्री कैपिटल के पवन भाराडिया का कहना है कि अगर चीन को हाई टैरिफ का सामना करना पड़ता है और दूसरे देश भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी एक्शन लेते हैं तो भारत ग्लोबल सप्लाई चेन में एक पसंदीदा देश के रूप में उभर सकता है। उनका मानना है कि यह टैरिफ वार कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और वैल्यूएडेड एक्सपोर्ट करने वाली भारतीय कंपनियों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।