FII & DII fund flow : विदेशी निवेशकों (FIIs/FPIs) ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को 96 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय इक्विटी शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मुहूर्त ट्रेडिंग के अंत तक 1527 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिकवाली की। कल DIIs ने 324 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 931 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत, FIIs ने 622 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, लेकिन उन्होंने कुल 526 करोड़ रुपये के शेयर बेचे भी।
