जेएम फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वे डिफेंस, फाइनेंशियल्स और चुनिंदा पीएसयू शेयरों पर तेजी का नजरिया बनाए हुए हैं। उनके मुताबिक डिफेंस सेक्टर में काफी पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौर में भारत द्वारा स्वदेशी रक्षा उपकरण बनाने की क्षमता प्रदर्शित करने के बाद इस सेक्टर में और तेजी आई है।