Get App

Trading Ideas: बाजार में नहीं बचा कोई नया तेजी का ट्रिगर, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए निवेश स्ट्रैटेजी

Trading Ideas: बैंक निफ्टी ऑल-टाइम हाई से ऊपर समय बिताने को तैयार है। अब 59,000, 59,500 और 60,000 के बड़े लक्ष्य है। FIIs बिकवाली के बावजूद बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। अब 58,000 पर बैंक निफ्टी का मजबूत बेस है। किसी भी गिरावट में पोजीशन जोड़ें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:39 AM
Trading Ideas: बाजार में नहीं बचा कोई नया तेजी का ट्रिगर, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए निवेश स्ट्रैटेजी
बैंक निफ्टी ऑल-टाइम हाई से ऊपर समय बिताने को तैयार है। अब 59,000, 59,500 और 60,000 के बड़े लक्ष्य है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

आज से बाजार में एक सूनी सूनी फीलिंग आएगी। बिहार चुनाव हो चुके हैं, नतीजों का सीजन भी खत्म हो गया है। अब बाजार के पास तुरंत कोई नया ट्रिगर नहीं है। US-भारत ट्रेड डील अगला बड़ा ट्रिगर है लेकिन डील कब होगी कहना मुश्किल है। रणनीति- 10 DEMA के SL के साथ निफ्टी पर लॉन्ग रहें। क्योंकि जिस दिन ट्रेड डील आएगी उस दिन निफ्टी 400 अंक भागेगा। निफ्टी का मौजूदा 10 DEMA 25,775 पर है। बड़ी तेजी के लिए 26,100 के ऊपर टिकना जरूरी होगा। FIIs की अब भी कैश और फ्यूचर्स में बड़ी वाली बिकवाली जारी है। शुक्रवार को भी कैश और फ्यूचर्स मिलाकर `7,000 Cr की बिकवाली की। FIIs अब वापस 89% शॉर्ट पोजिशन पर हैं। अब देखते हैं ये शॉर्ट्स सही पड़ेंगे या अक्टूबर जैसी कवरिंग होगी ।

बाजार के लिए संकेत

नतीजों का मौसम खत्म, अनुमान से बेहतर रहा। मिडकैप कंपनियों के नतीजे लार्जकैप से बेहतर रहे। शुक्रवार को US बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी रही । शुक्रवार को एक बड़े ग्लोबल करेक्शन का खतरा टल गया लगता है । US में रेट कट की संभावना थोड़ी और कम हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें