अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
आज से बाजार में एक सूनी सूनी फीलिंग आएगी। बिहार चुनाव हो चुके हैं, नतीजों का सीजन भी खत्म हो गया है। अब बाजार के पास तुरंत कोई नया ट्रिगर नहीं है। US-भारत ट्रेड डील अगला बड़ा ट्रिगर है लेकिन डील कब होगी कहना मुश्किल है। रणनीति- 10 DEMA के SL के साथ निफ्टी पर लॉन्ग रहें। क्योंकि जिस दिन ट्रेड डील आएगी उस दिन निफ्टी 400 अंक भागेगा। निफ्टी का मौजूदा 10 DEMA 25,775 पर है। बड़ी तेजी के लिए 26,100 के ऊपर टिकना जरूरी होगा। FIIs की अब भी कैश और फ्यूचर्स में बड़ी वाली बिकवाली जारी है। शुक्रवार को भी कैश और फ्यूचर्स मिलाकर `7,000 Cr की बिकवाली की। FIIs अब वापस 89% शॉर्ट पोजिशन पर हैं। अब देखते हैं ये शॉर्ट्स सही पड़ेंगे या अक्टूबर जैसी कवरिंग होगी ।
बाजार के लिए संकेत
नतीजों का मौसम खत्म, अनुमान से बेहतर रहा। मिडकैप कंपनियों के नतीजे लार्जकैप से बेहतर रहे। शुक्रवार को US बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी रही । शुक्रवार को एक बड़े ग्लोबल करेक्शन का खतरा टल गया लगता है । US में रेट कट की संभावना थोड़ी और कम हुई।
टेक्निकल तौर पर, भारतीय बाजार अब बहुत मजबूत दिख रहे हैं। निफ्टी ने लगातार 10 और 20 DEMA का बचाया है। बैंक निफ्टी ने भी शुक्रवार को नया ऑल-टाइम हाई लगाया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी आउटपरफॉर्मेंस है। स्मॉलकैप में अभी भी शानदार मौके हैं। स्मॉलकैप इंडेक्स अपने हाई से अब भी 8% दूर है।
बाजार: यहां से रणनीति
बाजार में अब भी एक अपट्रेंड बरकरार है। निफ्टी ऑल-टाइम हाई शायद जल्द ही हिट करे। सब ठीक रहा तो नवंबर या दिसंबर में नया हाई लगना चाहिए। काफी कुछ अब भारत-US ट्रेड डील पर निर्भर करेगा, लेकिन दिक्कत ये है कि उसको टाइम कैसे करें। अपने पोर्टफोलियो को इस समय थोड़ा concentrated रखें। जहां नतीजे शानदार हैं और कमेंट्री भी बढ़िया है उन शेयरों पर फोकस करें । अगर साथ में सस्ते वैल्युएशन का तड़का मिल जाए तो सोने पर सुहागा। कुछ चुनिंदा IT और फार्मा शेयरों को गिरावट में खरीदें।जहां नतीजों के बाद अपग्रेड आए हैं उन शेयरों को आप रैली के बाद भी ले सकते हैं। निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 25,700 का एक सख्त SL रखें।
निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 25,950-26,050 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,100-26,150 पर है। पहला सपोर्ट 25,850-25,900 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,700-25,750 पर है। खरीदारी का बढ़िया जोन 25,800-25,900 पर है इसके लिए SL 25,800 पर लगाए। 26,050-26,100 फेल होने पर ही बेचें, SL 26,150 पर लगाए।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी ऑल-टाइम हाई से ऊपर समय बिताने को तैयार है। अब 59,000, 59,500 और 60,000 के बड़े लक्ष्य है। FIIs बिकवाली के बावजूद बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। अब 58,000 पर बैंक निफ्टी का मजबूत बेस है। किसी भी गिरावट में पोजीशन जोड़ें । लॉन्ग पोजिशन पर 58,000 का SL रखें। अभी के लिए बैंक निफ्टी को शॉर्ट नहीं करें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।