Get App

Daily Voice : 2024 में इंफ्रा, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में होगी कमाई, आईपीओ बाजार भी रहेगा गुलजार

Daily Voice : सोनम का कहना है कि इक्विटी में ज्यादा निवेश करने और सभी सेक्टरों में लार्ज और स्मॉलकैप में संतुलन बना कर निवेश करने से 2024 में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। सोनम का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, खपत और टेक्नोलॉजी शेयरों में 2024 में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। इस सेक्टरों के अच्छे शेयर आपके पोर्टफोलियो में ग्रोथ और स्थिरता के बीच संतुलन बना सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 11:55 AM
Daily Voice : 2024 में इंफ्रा, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में होगी कमाई, आईपीओ बाजार भी रहेगा गुलजार
Daily Voice : केमिकल सेक्टर पर बात करते हुए सोनम ने कहा कि इस समय केमिकल सेक्टर में निवेश बढ़ाने के लिए भविष्य की विकास संभावनाओं के साथ वर्तमान की चुनौतियों को संतुलित करने की जरूरत है

Daily Voice : पिछले साल दलाल स्ट्रीट पर लगभग 60 आईपीओ आने के बाद मजबूत आर्थिक नीतियों और भारतीय स्टार्टअप की बढ़ती परिपक्वता से उत्साहित होकर भारत में 2024 में भी आईपीओ मार्केट में तेजी जारी रहने की संभावना है। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में राइट रिसर्च, पीएमएस की फंड मैनेजर और फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। उन्हें लगता है कि आगे आईपीओ बाजार में मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी (विशेष रूप से प्लेटफॉर्म और कंज्यूमर तकनीक की नए जमाने की कंपनियां) कंपनियों का बोलबाला रहेगा।

सोनम श्रीवास्तव की सलाह है कि निवेशकों को इन सेक्टरों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। मजबूत फंडामेंटल्स और नए मॉडल वाली ऐसी कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने की सलाह होगी जो भारत के आर्थिक विकास के साथ जुड़ी हुई हैं।

इक्विटी और कैप्टल मार्केट का 10 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाली सोनम का कहना है कि इक्विटी में ज्यादा निवेश करने और सभी सेक्टरों में लार्ज और स्मॉलकैप में संतुलन बना कर निवेश करने से 2024 में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। सोनम का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, खपत और टेक्नोलॉजी शेयरों में 2024 में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। इस सेक्टरों के अच्छे शेयर आपके पोर्टफोलियो में ग्रोथ और स्थिरता के बीच संतुलन बना सकते हैं।

लार्ज और मिडकैप शेयरों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए करें निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें