Daily Voice : पिछले साल दलाल स्ट्रीट पर लगभग 60 आईपीओ आने के बाद मजबूत आर्थिक नीतियों और भारतीय स्टार्टअप की बढ़ती परिपक्वता से उत्साहित होकर भारत में 2024 में भी आईपीओ मार्केट में तेजी जारी रहने की संभावना है। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में राइट रिसर्च, पीएमएस की फंड मैनेजर और फाउंडर सोनम श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। उन्हें लगता है कि आगे आईपीओ बाजार में मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी (विशेष रूप से प्लेटफॉर्म और कंज्यूमर तकनीक की नए जमाने की कंपनियां) कंपनियों का बोलबाला रहेगा।