जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट के सीनियर फंड मैनेजर-इक्विटी असित भंडारकर (Asit Bhandarkar, Senior Fund Manager-Equity, JM Financial Asset Management) का कहना है कि फ्रंटलाइन कैपिटल गुड्स प्लेयर्स अब सस्ते नहीं हैं। वह बेहतर रिस्क रिवॉर्ड के कारण मिड और स्मॉल-कैप कैटेगरी के जरिए कैपेक्स थीम खेलना पसंद करते हैं। भंडारकर के पास इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट में दो दशकों का अनुभव है। उन्होंने कहा कि मई ऑटो बिक्री के आंकड़े एक सुखद आश्चर्य के रूप में आये हैं। खासकर दोपहिया वाहनों के आंकड़े जो ग्रामीण रिकवरी के संकेत हो सकते हैं। फंड मैनेजर को उम्मीद है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्विमासिक नीति समीक्षा की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में पॉलिसी रुख को "तटस्थ" बनाये रख सकता है। भंडारकर ने मनीकंट्रोल बाजार पर विस्तार से बात की। पेश है इसके संपादित प्रमुख अंशः