क्वांटम लॉन्ग टर्म इक्विटी वैल्यू फंड और क्वांटम टैक्स सेविंग फंड (Quantum Long Term Equity Value Fund and Quantum Tax Saving Fund)के फंड मैनेजर क्रिस्टी मथाई (Christy Mathai) ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि नए जमाने की कुछ टेक कंपनियों में हल्का सुधार हुआ है। लेकिन इनमें से कई कंपनियां अभी भी लाभदायक बिजनेस मॉडल की खोज में लगी हुई हैं। एक वैल्यू मैनेजर के तौर पर क्रिस्टी मथाई का मानना है कि नए जमाने की कुछ टेक कंपनियों के वैल्यूएशन पिछले साल के करेक्शन के बावजूद अभी भी महंगे नजर आ रहे हैं।
