Get App

दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ की भरमार, 2020 से अब तक हर हफ्ते आया 1 इश्यू लेकिन 90s से अभी भी है बहुत पीछे

90s में प्रति दिन औसतन 3 आईपीओ आते दिखे थे जबकि पिछले 2 साल में हर हफ्ते औसतन 1 आईपीओ आता दिखा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2021 पर 6:03 PM
दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ की भरमार, 2020 से अब तक हर हफ्ते आया 1 इश्यू लेकिन 90s से अभी भी है बहुत पीछे
Prime Database पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2020 से अब तक 120 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई है।

भारतीय बाजार में आईपीओ की बहार नजर आ रही है। Prime Database पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2020 से अब तक 120 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई हैं। एक डिजिटल ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म की स्थापना करने वाले निखिल कामत ने 8 दिसंबर को ट्वीट किया है कि बाजार में हाल में दिख रहा आईपीओ का रेला 1990 के दशक के रेले से अभी भी बहुत पीछे है।

उन्होंने ट्वीटर पर पिछले 2 दशक में आए आईपीओ से संबंधित आंकड़ों की टेबल देते हुए कहा है कि अगर आपको लगता है कि पिछले 2 साल में आया आईपीओ का रेला अपने में बहुत बड़ा है तो आप 1990 के दशक पर नजर डाल लें।

90s में प्रति दिन औसतन 3 आईपीओ आते दिखे थे जबकि पिछले 2 साल में हर हफ्ते औसतन 1 आईपीओ आता दिखा है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 90s में करीब 4,712 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 42,500 करोड़ रुपये जुटाए जो आईपीओ की संख्या की दृष्टि से पिछले 2 साल के आंकड़ों से बहुत ज्यादा है। लेकिन आईपीओ के जरिए से जुटाए गए पैसे के नजरिए से बहुत कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें