भारतीय बाजार में आईपीओ की बहार नजर आ रही है। Prime Database पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2020 से अब तक 120 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई हैं। एक डिजिटल ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म की स्थापना करने वाले निखिल कामत ने 8 दिसंबर को ट्वीट किया है कि बाजार में हाल में दिख रहा आईपीओ का रेला 1990 के दशक के रेले से अभी भी बहुत पीछे है।