सोमवार, 8 सितंबर को दलाल स्ट्रीट पर बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। इससे हफ़्ते की शुरुआत सकारात्मक रुख़ के साथ देखने को मिली है। जीएसटी 2.0 सुधारों को लेकर बनी उम्मीदों के चलते बाजार में खरीदारी आ रही है। आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स 85 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,910 पर कारोबार कर रहा था। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।