13 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में शेयर बाजार में 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल ट्रेड वॉर के तेज होने और अमेरिकी मंदी के डर ने मार्केट सेंटिमेंट को प्रभावित किया। लेकिन खुदरा महंगाई में कमी, उम्मीद से बेहतर औद्योगिक उत्पादन, अनुकूल तेल कीमतों और कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के कारण बेंचमार्क इंडेक्सेज में गिरावट सीमित रही। निफ्टी 50 इंडेक्स 155 अंक गिरकर 22,397 पर बंद हुआ और बीएसई सेंसेक्स 504 अंक गिरकर 73,829 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 250 इंडेक्सेज में क्रमशः 2.2 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई।
