Get App

Market This Week: इस हफ्ते किस तरह बढ़ेगा शेयर बाजार; फेड के फैसले, तेल कीमत, थोक महंगाई समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

घरेलू स्तर पर, फरवरी के लिए थोक महंगाई के आंकड़े 17 मार्च को घोषित किए जाएंगे। ग्लोबल ट्रेड वॉर के घटनाक्रमों के साथ-साथ, मार्केट पार्टिसिपेंट्स का फोकस यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की अगले सप्ताह 19 मार्च को होने वाली पॉलिसी मीटिंग पर रहेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 8:51 AM
Market This Week: इस हफ्ते किस तरह बढ़ेगा शेयर बाजार; फेड के फैसले, तेल कीमत, थोक महंगाई समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय
मार्केट पार्टिसिपेंट्स का ध्यान विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों पर भी रहेगा।

13 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में शेयर बाजार में 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल ट्रेड वॉर के तेज होने और अमेरिकी मंदी के डर ने मार्केट सेंटिमेंट को प्रभावित किया। लेकिन खुदरा महंगाई में कमी, उम्मीद से बेहतर औद्योगिक उत्पादन, अनुकूल तेल कीमतों और कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स के कारण बेंचमार्क इंडेक्सेज में गिरावट सीमित रही। निफ्टी 50 इंडेक्स 155 अंक गिरकर 22,397 पर बंद हुआ और बीएसई सेंसेक्स 504 अंक गिरकर 73,829 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 250 इंडेक्सेज में क्रमशः 2.2 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

फेड की ब्याज दर

ग्लोबल ट्रेड वॉर के घटनाक्रमों के साथ-साथ, मार्केट पार्टिसिपेंट्स का फोकस यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की अगले सप्ताह 19 मार्च को होने वाली पॉलिसी मीटिंग पर रहेगा। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक लगातार दूसरी मीटिंग में अपनी बेंचमार्क फेडरल फंड्स रेट को 4.25-4.50 प्रतिशत की सीमा में जस का तस रखेगा। नौकरियों के आंकड़ों, आर्थिक प्रगति, महंगाई और आगे के रेट कट के संबंध में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कमेंट पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ एक्शन के बाद मंदी के बढ़ते डर ने पहले ही अमेरिकी डॉलर इंडेक्स को कम करना शुरू कर दिया है। यह इंडेक्स लगातार दूसरे सप्ताह गिरकर 103.73 पर बंद हुआ, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 0.16 प्रतिशत कम है। यह जनवरी के अपने उच्चतम स्तर 110.17 से 6 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें