Get App

Dalal Street Week Ahead: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल? FOMC मीटिंग, महंगाई के आंकड़ों, तेल कीमतों समेत इन 10 अहम फैक्टर्स से होगा तय

पिछले सप्ताह के दौरान BSE, NSE के साथ-साथ बैंक निफ्टी भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। Nifty50, 702 अंक या 3.46 प्रतिशत बढ़कर 20,969 पर बंद हुआ, जो जुलाई 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। BSE Sensex 2,344 अंक या 3.47 प्रतिशत बढ़कर 69,826 पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह की शांति के बाद इस सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल फिर तेज होने वाली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2023 पर 12:11 PM
Dalal Street Week Ahead: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल? FOMC मीटिंग, महंगाई के आंकड़ों, तेल कीमतों समेत इन 10 अहम फैक्टर्स से होगा तय
गुजरे सप्ताह पहली बार निफ्टी 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर तक पहुंच गया।

Dalal Street Week Ahead: 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में इक्विटी बाजारों में शानदार तेजी रही। शेयर बाजार में पिछले 16 महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई और पहली बार निफ्टी 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर तक पहुंच गया। राज्य चुनावों के अनुकूल परिणाम, सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक निवेश का संकेत दे रहे हैं। इसके अलावा Q2FY24 के लिए उम्मीद से बेहतर जीडीपी ग्रोथ, पॉलिसी रेट्स को जस का तस रखा जाना, RBI द्वारा पूरे वर्ष की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में वृद्धि, पूरे वर्ष के महंगाई अनुमान को पहले के लेवल पर बरकरार रखा जाना, मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद ब्याज दरों में बढ़ोतरी का साइकिल खत्म होने की मजबूत उम्मीदों और तेल की स्थिर कीमतों ने बाजार की धारणा को बल दिया।

पिछले छह सप्ताहों में लगातार तेजी देखने के बाद आने वाले सप्ताह में बाजार में कुछ कंसोलिडेशन का अनुमान है। कौन से फैक्टर्स 11 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजारों की चाल तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे, आइए जानते हैं...

US FOMC Meet

नए शुरू हो रहे सप्ताह में जिस चीज पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी, वह है दो दिवसीय FOMC (Federal Open Market Committee) बैठक के परिणाम और 13 दिसंबर को फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणी। अमेरिका में नौकरियों के उम्मीद से बेहतर आंकड़े और नवंबर में बेरोजगारी दर में गिरावट के बाद, ये दोनों ईवेंट अहम हो गए हैं। अधिकांश विशेषज्ञों को उम्मीद है कि फेड फंड दर 5.25-5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहेगी। विशेषज्ञ, लगातार गिरती मुद्रास्फीति को देखते हुए दर में कटौती के साइकिल की शुरुआत के समय को लेकर संकेत के इंतजार में हैं। हालांकि अमेरिका में महंगाई अभी भी फेड के 2 प्रतिशत लक्ष्य से ऊपर है। कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि दरों में कटौती पहली तिमाही के अंत या 2024 की दूसरी तिमाही की शुरुआत से शुरू हो सकती है। एफओएमसी दीर्घकालिक आर्थिक विकास अनुमानों और ब्याज दर अनुमानों पर अपना नोट भी जारी करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें