Get App

Dalal Street Week Ahead: FII मूड, NTPC Green IPO समेत इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

पिछले हफ्ते BSE Sensex 2.4 फीसदी गिरकर 77,580 पर पहुंच गया। Nifty में 2.55 फीसदी गिरावट आई और यह 23533 पर आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4.1 फीसदी और 4.6 फीसदी नीचे आ गए। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर्स दबाव में रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 8:18 PM
Dalal Street Week Ahead: FII मूड, NTPC Green IPO समेत इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला पिछले हफ्ते भी जारी रहा।

Dalal Street Week Ahead: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला पिछले हफ्ते भी जारी रहा। इस दौरान बाजार में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही बेंचमार्क इंडेक्स 27 सितंबर के रिकॉर्ड हाई से लगभग 10 फीसदी नीचे आ चुके हैं। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के साथ-साथ पूरे साल की अर्निंग अनुमान में संभावित कटौती और FII की लगातार निकासी ने सेंटीमेंट को कमजोर किया है। इसके अलावा, खुदरा महंगाई 6.2 फीसदी तक बढ़ गई है, जो कि पिछले 14 महीनों में सबसे अधिक है। डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और फेड द्वारा आगे की दरों में कटौती पर अनिश्चितता ने भी बाजार को प्रभावित किया है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "निकट भविष्य में कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। हालांकि, बीटन डाउन वैल्यू स्टॉक में उनके संभावित आउटलुक के कारण बॉटम-फिशिंग देखी जा सकती है।" बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण 20 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें