Dar Credit and Capital IPO Listing: कम आय वाले लोगों को लोन बांटने वाली डार क्रेडिट एंड कैपिटल के शेयरों की आज प्रीमियम भाव पर स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई लेकिन फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि इसके आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 106 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 60 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 65.15 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 8.58 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Dar Credit and Capital Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।
