हाल ही में चीनी की मिनिमम सेलिंग प्राइस (MSP) से जुड़ी खबरों के बीच शुगर स्टॉक्स में दमदार रैली देखी गई है। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर शुगर स्टॉक की तलाश में हैं तो दावणगेरे शुगर कंपनी के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि भारत मई तक 15 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग रेट पर पहुंच गया है और 2025 तक 20 फीसदी का टारगेट हासिल करने की योजना बना रहा है। बता दें कि दावणगेरे शुगर कंपनी एक पेनी स्टॉक है, जिसके शेयर आज 24 जून को 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 8.88 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। यह शुगर, सस्टेनेबल पावर और इथेनॉल सॉल्यूशन में लीडिंग कंपनी है।
