बाजार के संकेतों पर नजर रखने की सलाह देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि बाजारों को लगता है दरें लंबे समय तक ज्यादा रहेंगी। इस जमाने के निवेशकों को महंगी दरों की आदत नहीं है। 16 सालों तक निवेशकों ने मुफ्त इंटरेस्ट मनी के मजे लिए हैं। भारत अगल है, हमारे यहां कभी भी सस्ती दरें नहीं रहीं। सबसे सस्ता होम लोन भी 6.5-7% दर पर मिलता है। अगर इकोनॉमी महंगी दरों पर अच्छा कर सकती है तो ये तो मजबूत इकोनॉमी है।