Get App

निफ्टी में डे ट्रेडर्स 19,480 के ऊपर स्थिरता पर खरीदें, लेकिन पोजीशनली 19,600 तक हर रैली में होगी बिकवाली की सलाह- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजारों को लगता है दरें लंबे समय तक ज्यादा रहेंगी। इस जमाने के निवेशकों को महंगी दरों की आदत नहीं है। 16 सालों तक निवेशकों ने मुफ्त इंटरेस्ट मनी के मजे लिए हैं। भारत अगल है, हमारे यहां कभी भी सस्ती दरें नहीं रहीं। सबसे सस्ता होम लोन भी 6.5-7% दर पर मिलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 8:56 AM
निफ्टी में डे ट्रेडर्स 19,480 के ऊपर स्थिरता पर खरीदें, लेकिन पोजीशनली 19,600 तक हर रैली में  होगी बिकवाली की सलाह- अनुज सिंघल
बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि बैंक निफ्टी की वीकली ऑप्शन एक्सपायरी आज है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक अब भी काफी कमजोर नजर आ रहे है।

बाजार के संकेतों पर नजर रखने की सलाह देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि बाजारों को लगता है दरें लंबे समय तक ज्यादा रहेंगी। इस जमाने के निवेशकों को महंगी दरों की आदत नहीं है। 16 सालों तक निवेशकों ने मुफ्त इंटरेस्ट मनी के मजे लिए हैं। भारत अगल है, हमारे यहां कभी भी सस्ती दरें नहीं रहीं। सबसे सस्ता होम लोन भी 6.5-7% दर पर मिलता है। अगर इकोनॉमी महंगी दरों पर अच्छा कर सकती है तो ये तो मजबूत इकोनॉमी है।

निफ्टी पर राय

आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि बाजार अभी टूटा नहीं है। 19,480 के नीचे बंद होने पर ही बाजार टूटेगा। निफ्टी का पहला सपोर्ट 19,480 (कल का निचला स्तर) है जबकि इसका सबसे अहम सपोर्ट 19,255 (पिछली सीरीज का निचला स्तर) पर है। पोजीशनल शॉर्ट, इंट्राडे लॉन्ग बाजार में क्या काम कर रहा है?

उनका कहना है कि डे ट्रेडर्स 19,480 के ऊपर स्थिरता पर खरीदें और इसके लिए 19,450 का स्टॉपलॉस लगाए। 100+ अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ खुले तो नए शॉर्ट नहीं करें। पोजीशनली 19,600 तक हर रैली में बिकवाली की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें