DB Realty Share Price: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) की योजना 1500-2000 करोड़ रुपये जुटाने की है। योजना के तहत यह फंड क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक मार्केट सेंटिमेंट के हिसाब से आने वाले कुछ हफ्तों में यह फंड जुटाया जा सकता है। कंपनी की इस योजना का शेयरों पर पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है। फिलहाल BSE पर यह 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 273.60 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1.44 फीसदी उछलकर 274.25 रुपये पर पहुंच गया था।