Get App

DB Realty की फंड जुटाने की बड़ी योजना, बढ़ गई शेयरों की खरीदारी

DB Realty Share Price: जब से प्रमोटर्स शाहिद बलवा और विनोद गोएनका का नाम 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आया, डीबी रियल्टी के लिए दिक्कतें शुरू हो गई। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से बरी होने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अब कंपनी तगड़ा फंड जुटाने की तैयारी में है जिसका शेयरों पर पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 1:48 PM
DB Realty की फंड जुटाने की बड़ी योजना, बढ़ गई शेयरों की खरीदारी
DB Realty Share Price: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) की योजना 1500-2000 करोड़ रुपये जुटाने की है। योजना के तहत यह फंड क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे।

DB Realty Share Price: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी (DB Realty) की योजना 1500-2000 करोड़ रुपये जुटाने की है। योजना के तहत यह फंड क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक मार्केट सेंटिमेंट के हिसाब से आने वाले कुछ हफ्तों में यह फंड जुटाया जा सकता है। कंपनी की इस योजना का शेयरों पर पॉजिटिव इफेक्ट दिख रहा है। फिलहाल BSE पर यह 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 273.60 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1.44 फीसदी उछलकर 274.25 रुपये पर पहुंच गया था।

DB Realty को इसलिए पड़ी फंड जुटाने की जरूरत

डीबी रियल्टी के लिए दिक्कतें उस समय शुरू हुईं, जब इसके प्रमोटर्स शाहिद बलवा और विनोद गोएनका का नाम 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में आया। तथ्यों के अभाव में दिसंबर 2017 में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई के चलते प्रोजेक्ट्स में देरी हुई और लेंडर्स ने भी मुंह फेर लिया। अब यह क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी कर पैसे जुटाने की कोशिश में है। इसकी जिम्मेदारी इनवेस्टमेंट बैंकों जेएम फाइनेंशियल और डीएएम कैपिटल को दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें