DCX Systems के शेयरों में आज 19 सितंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.18 फीसदी की बढ़त के साथ 348.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसे इजराइल के एल्टा सिस्टम से 154.80 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3876 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 451.90 रुपये और 52-वीक लो 235 रुपये है।