Get App

DCX Systems के शेयरों में 5% की तेजी, इजराइल से मिला है 155 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर

DCX Systems share price: हाल ही में समाप्त जून तिमाही में DCX सिस्टम्स ने अपने रेवेन्यू में सालाना 19 फीसदी की गिरावट देखी, जबकि नेट प्रॉफिट में 69 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी ने 4.8 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग लॉस भी दर्ज किया, जिसका मुख्य कारण बढ़ती लागत है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 2:24 PM
DCX Systems के शेयरों में 5% की तेजी, इजराइल से मिला है 155 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर
DCX सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में आज 19 सितंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

DCX Systems के शेयरों में आज 19 सितंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.18 फीसदी की बढ़त के साथ 348.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसे इजराइल के एल्टा सिस्टम से 154.80 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3876 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 451.90 रुपये और 52-वीक लो 235 रुपये है।

DCX Systems को इजराइल से मिला 155 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर

DCX सिस्टम्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह ऑर्डर RF इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल की सप्लाई से संबंधित है और इसके 12 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। यह दो दिनों कंपनी को मिलने वाला दूसरा ऑर्डर है। इसके पहले, DCX सिस्टम्स की सब्सिडियरी कंपनी ने कोचीन स्पेशल इकोनॉमिक जोन (CSEZ) से माइक्रोवेव सबमॉड्यूल के साथ-साथ एवियोनिक्स और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स बनाने और टेस्ट करने के लिए इंडस्ट्रियल लाइसेंस हासिल किया है।

रक्षा मंत्रालय के सिक्योरिटी मैनुअल के अनुसार यह लाइसेंस DCX सिस्टम की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को कैटेगरी-A के तहत क्लासिफाइड आइटम बनाने की अनुमति देता है। इन प्रोडक्ट्स को बेहद गोपनीय और सेंसेटिव माना जाता है। दिया गया लाइसेंस 15 वर्षों के लिए वैलिड रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें