DCX Systems Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर आज 28 मई को शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। DCX सिस्टम्स ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 26.3 फीसदी घटकर 549.96 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 746.2 करोड़ रुपये रहा था।