Get App

डिफेंस कंपनी का शेयर 8% टूटा, तिमाही नतीजों ने किया निराश, शुद्ध मुनाफा 37.2% घटा

DCX Systems Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर आज 28 मई को शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। DCX सिस्टम्स ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 26.3 फीसदी घटकर 549.96 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 28, 2025 पर 11:12 AM
डिफेंस कंपनी का शेयर 8% टूटा, तिमाही नतीजों ने किया निराश, शुद्ध मुनाफा 37.2% घटा
DCX Systems Shares: मैक्वेरी ने LIC के शेयर को 1,215 रुपये के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है

DCX Systems Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर आज 28 मई को शुरुआती कारोबार में 8 फीसदी तक टूट गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इसके मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। DCX सिस्टम्स ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 26.3 फीसदी घटकर 549.96 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 746.2 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं इस डिफेंस शेयर का शुद्ध मुनाफा भी मार्च तिमाही के दौरान करीब 37.2 फीसदी घटकर 20.7 करोड़ रुपये पर आ गया। ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा। DCX सिस्टम्स ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 42.2 फीसदी कम होकर 30 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA मार्जिन पिछले साल के 6.96 फीसदी से घटकर 5.46 फीसदी पर आ गया।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में, DCX सिस्टम्स का रेवेन्यू करीब 24 फीसदी घटकर 1,083.7 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी के तय गाइडेंस से भी कम रहा है। कंपनी ने अपने रेवेन्यू में 35 से 40 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान जताया था।

कंपनी का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक मार्च तिमाही के अंत में 2,855 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 3.5 गुना अधिक है। इसके अलावा यह वित्त वर्ष 2024 के दूसरी छमाही के तुलना में भी 32 फीसदी अधिक है। DCX सिस्टम्स का ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2023 में 1699 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में घटकर 801 करोड़ रुपये पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें