Get App

Dealing Room Check: 25 रुपये चढ़ सकता है ये बैंकिंग स्टॉक, डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग

Axis Bank पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स की इस स्टॉक पर BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। उन्होंने कहा कि डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 20-25 रुपये चल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Oct 25, 2023 पर 4:27 PM
Dealing Room Check: 25 रुपये चढ़ सकता है ये बैंकिंग स्टॉक, डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग
ACC पर डीलर्स ने बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में 1860-1870 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

Dealing Room Check: शुरुआती रिकवरी के बाद आज बाजार फिर गिरा। बाजार पर Infosys, ICICI Bank, ITC, HDFC बैंक ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप की पिटाई भी नहीं थमती हुई दिखाई दी। आज फिर मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स दिन की ऊंचाई से 2 से 2.5 परसेंट टूट गये। मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली का दबाव नजर आया। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा टूट गया। फार्मा, IT, ऑटो शेयरों पर भी तगड़ा प्रेशर देखने को मिला। इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के दाम बारह साल की ऊंचाई पर पहुंचने के कारण भारतीय चीनी स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स पर दांव लगाया। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को एक्सिस बैंक और एसीस में दांव लगाने की राय दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने प्राइवेट बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स ने एक्सिस बैंक के शेयर में खरीदारी करने को कहा। डीलर्स की इस स्टॉक पर BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। उन्होंने कहा कि घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 20-25 रुपये चल सकता है।

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Dixon Technologies का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें