Dealing Room Check: शुरुआती रिकवरी के बाद आज बाजार फिर गिरा। बाजार पर Infosys, ICICI Bank, ITC, HDFC बैंक ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप की पिटाई भी नहीं थमती हुई दिखाई दी। आज फिर मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स दिन की ऊंचाई से 2 से 2.5 परसेंट टूट गये। मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली का दबाव नजर आया। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा टूट गया। फार्मा, IT, ऑटो शेयरों पर भी तगड़ा प्रेशर देखने को मिला। इंटरनेशनल मार्केट में चीनी के दाम बारह साल की ऊंचाई पर पहुंचने के कारण भारतीय चीनी स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स पर दांव लगाया। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को एक्सिस बैंक और एसीस में दांव लगाने की राय दी।