Dealing Room Check: - ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। तीनों सेक्टर इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसल गये। वहीं IT और कैपिटल गुड्स शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों का जोश हाई नजर आया। BSE करीब 3 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। इसके साथ ही MCX का शेयर 2 परसेंट ऊपर निकल गया। उधर एंजेल वन में भी अच्छी रौनक नजर आई। चौथी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 33% बढ़ा। हालांकि ब्याज से कमाई पर हल्का दबाव दिखाई दिया। लेकिन शेयर करीब तीन परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज केनरा बैंक (Canara Bank) और एबीएफआरएल (ABFRL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
