Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Dealing Room Check: Canara Bank पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 97-98 रुपये के लक्ष्य दिखने की उम्मीद है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है

Yatin Motaअपडेटेड May 08, 2025 पर 3:45 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग
ABFRL पर डीलर्स ने बेयरिश राय दी। डीलर्स ने कहा कि आज इस फैशन इंडस्ट्री के शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 252-255 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

Dealing Room Check: - ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। तीनों सेक्टर इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसल गये। वहीं IT और कैपिटल गुड्स शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों का जोश हाई नजर आया। BSE करीब 3 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। इसके साथ ही MCX का शेयर 2 परसेंट ऊपर निकल गया। उधर एंजेल वन में भी अच्छी रौनक नजर आई। चौथी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 33% बढ़ा। हालांकि ब्याज से कमाई पर हल्का दबाव दिखाई दिया। लेकिन शेयर करीब तीन परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज केनरा बैंक (Canara Bank) और एबीएफआरएल (ABFRL) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

CANARA BANK

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में केनरा बैंक के बेहतर नतीजे आये हैं। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 97-98 रुपये के लक्ष्य दिखने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें