Get App

Market today : सभी टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर दे रहे तेजी का संकेत, जल्दी ही निफ्टी बना सकता है नया हाई

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इस ज़ोन में बना रहता है, तो 26,100 (अक्टूबर का हाई) का स्तर काफी अहम होगा। इसको पार करने बाद आने वाले सेशंस में निफ्टी 26,300 (रिकॉर्ड हाई के पास) के स्तर पर जा सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,900–25,800 के ज़ोन में सपोर्ट है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:58 AM
Market today : सभी टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर दे रहे तेजी का संकेत, जल्दी ही निफ्टी बना सकता है नया हाई
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 23 सितंबर को गिरकर 1.42 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.5 के स्तर पर था

Market Trade setup निफ्टी में लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिली। 17 नवंबर को इसमें 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। सभी टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर्स रैली के संकेत दे रहे हैं। यह इंडेक्स 29 अक्टूबर के बाद पहली बार 26,000 के लेवल से ऊपर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इस ज़ोन में बना रहता है, तो 26,100 (अक्टूबर का हाई) का स्तर काफी अहम होगा। इसको पार करने बाद आने वाले सेशंस में निफ्टी 26,300 (रिकॉर्ड हाई के पास) के स्तर पर जा सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25,900–25,800 के ज़ोन में सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,936, 25,908 और 25,863

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,026, 26,054 और 26,099

निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर हायर-हाई, हायर-लो स्ट्रक्चर के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया है। ये पॉजिटिव ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। इंडेक्स न केवल सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा था, बल्कि शॉर्ट-टर्म और मीडियम-टर्म मूविंग एवरेज भी ऊपर की ओर रुख बनाए हुए हैं। 65.12 पर RSI और स्टोकेस्टिक RSI दोनों ने एक बुलिश क्रॉसओवर बनाए रखा, जबकि MACD एक पॉजिटिव क्रॉसओवर के कगार पर है, जिसका हिस्टोग्राम ज़ीरो लाइन के करीब जा रहा है। यह सब मजबूत होते मोमेंटम और लगातार तेजी बने रहने के संकेत हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें