Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर बने रहने के बाद, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 17 नवंबर को नेट बायर बन गए, उन्होंने 442 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इस दिन 1465 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:59 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : WESTLIFE, SAPPHIRE FOODS जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स खुलेंगे

Market news : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजारों के लिए कमजोर संकेत दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्का दबाव है। एशियाई बाजार भी कमजोर नजर आ रहे हैं। कल अमेरिकी इंडेक्स में तेज गिरावट दिखी थी। डाओ जोंस, 550 प्वाइंट से ज्यादा गिरा था। S&P और नैस्डैक भी करीब एक परसेंट नीचे बंद हुए थे। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

स्टेशनों पर खुलेंगे मैकडॉनल्ड्स और KFC

WESTLIFE, SAPPHIRE FOODS जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स खुलेंगे। इसके चलते यात्री मैकडॉनल्ड्स, KFC, Pizza Hut जैसे प्रीमियम ब्रांड के खाने का मजा ले सकेंगे।

भारत-अमेरिका की ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद

भारत और अमेरिका के बीच जल्द ट्रेड डील होने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के Economic Adviser Kevin Hassett के बयान में कहा गया है कि दोनों देश ट्रेड डील पर पहुंचने के बेहद करीब हैं। वहीं भारत के कॉमर्स सचिव ने भी कहा दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। भारत से US में एक्सपोर्ट होने वाले करीब एक अरब डॉलर के एग्री एक्सपोर्ट पर टैरिफ नहीं लगेगा।

MPHASIS में 4626 Cr की ब्लॉक डील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें