Dealing Room Check: - उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 7% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। हैवीवेट स्टॉक ITC में करीब साढ़े तेरह हजार करोड़ की ब्लॉकडील देखने को मिली। ITC के सबसे बडे़ शेयर होल्डर BAT ने हिस्सा बेच दिया। इसकी 2.57% इक्विटी में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। इसमें 413 से 414 रुपए के भाव पर करीब 29 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ। इससे ये शेयर 3% नीचे आया। अच्छे Q4 नतीजों के बाद हिंदुस्तान कॉपर चमका। शेयर करीब 2% ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। हालांकि रिजल्ट के बाद NMDC में दबाव देखने को मिला। वहीं BOSCH वायदा का टॉप लूजर बना। इधर डीलर्स ने आज पॉलिसी बाजार (Policy Bazar) और एक्साइड (Exide) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।